देवघर :बसंत पंचमी पर जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धालओं

SHARE:

झारखंड /देवघर

बसंतपंचमी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण व पूजा अर्चना के लिए श्रर्द्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।सुबह से ही स्पर्श पूजा कर शिव भक्त बाबा बैधनाथ को जलाभिषेक कर रहे है।स्पर्श पूजा कर शिव भक्त काफी आनंदित व प्रफुल्लित नजर आ रहे है।

बाबा बैजनाथ के द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु






वही देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री श्रर्द्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराने को लेकर खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।वही श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।जिससे शिव भक्त सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सके।






सबसे ज्यादा पड़ गई