किशनगंज/चंदन मंडल
एसएसबी 41 वीं वाहिनी के गलगलिया बॉर्डर पर स्थित भातगांव बीओपी में शुक्रवार को एसएसबी, नेपाल एपीएफ व नेपाल पुलिस की आपसी में समन्वय बैठक की गई . इस बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने, मैत्री संबंध स्थापित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई .
एसएसबी के अधिकारी ने बताया इस बैठक में भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करना और दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसी में तालमेल व समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एसएसबी व नेपाल पुलिस की बैठक की गयी एवं पगडंडियों रास्ते से हो रहे चोरी छिपे तस्करी के रोकथाम पर चर्चा की गई.
साथ ही स्तंभ संबंधी मुद्दों से निपटने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने पर पूरी तरह से बल दिया गया . ताकि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचला जा सके व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके . इस दिन बैठक में एसएसबी की डांगुजोत कैंप बी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रेम थिनले , कदोमनी डी कंपनी इंचार्ज रवि कुमार, निंबुगुड़ी सी कंपनी इंचार्ज प्रदीप बर्मन, भातगांव बीओपी इंचार्ज एसआई निधि पाल, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर बीआर दहाल, नेपाल पुलिस एसआई बीके थापा आदि शामिल थे .