बिहार :कैबिनेट विस्तार पर अभी नहीं बनी है कोई राय -नीतीश कुमार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मीडिया द्वारा लगाए जा रहे हैं कयासों को विराम देते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी के द्वारा अभी कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है ।मालूम हो कि गुरुवार देर शाम को बीजेपी नेता श्री भूपेन्द्र यादव ने सीएम नीतीश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की थी उसके बाद कैबिनेट विस्तार पर चर्चा तेज हो चुकी थी ।

सीएम ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर अभी तक बातचीत नहीं हुई है । उन्होंने कहा कि कल भी भारतीय जनता पार्टी के नेता हमसे मिलने आए थे तो सरकार के कामकाज पर बातचीत हुई । कैबिनेट विस्तार को लेकर के बातचीत नहीं हुई, कैबिनेट विस्तार पर अभी तक कोई राय नहीं बन पाई है ।बता दे कि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 16 जनवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा ।

बिहार :कैबिनेट विस्तार पर अभी नहीं बनी है कोई राय -नीतीश कुमार