किशनगंज :ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लौचा पंचायत के चन्द्रगाँव में देर रात ट्रैक्टर एवम मोटरसाइकिल में हुई भिड़न्त, जिसमे की मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की हुई मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज मुख्य बाजार से टेढ़ागाछ जाने वाली मुख्य मार्ग पर चन्द्रगाँव के समीप देर रात बहादुरगंज की ओर से जा रही एक मोटरसाइकिल एवम एक ट्रैक्टर में भिड़न्त हो गई।जिसमें की मोटरसाइकिल में सवार एक पचास वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।


ग्रामीणों की सूचना पर तुरन्त बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवम मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि व्यक्ति की पहचान रकीबुद्दीन पिता स्व रियाजुद्दीन साकिन हाटगाँव टेढ़ागाछ निवासी के रूप में हुई है।मिरतक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से कुछ जरूरी सामान खरीदने बहादुरगंज बाजार आया था जहाँ से वह वापस अपने घर जा रहा था तभी चन्द्रगाँव के समीप ट्रैक्टर के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया एवम मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटनास्थल से पुलिस बल ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है एवम ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।

किशनगंज :ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत