किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने सभी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायकों के साथ किया बैठक।बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने सभी ग्रामीण आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सहायक अपने अपने क्षेत्रों में आवास से सम्बंधित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
ताकि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजनो को मिल सके ।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बारी बारी से सभी आवास सहायकों से सभी पंचायत में चल रहे आवास से सम्बंधित कार्यों की जानकारी से अवगत हुए साथ ही साथ कहा कि सभी लाभुकों से मिलकर जल्द से जल्द आवास के कार्य को पूर्ण करवाया जाए एवम जो लाभुक सरकारी राशी लेकर भी आवास निर्माण कार्य को पूर्ण नही कर रहे हैं ऐसे लाभुकों को चिन्हित करने का भी दिशा निर्देश दिया गया।ताकि वैसे लाभुकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,आवास पर्यवेक्षक विजय कुमार, आवाश सहायक रमेश कुमार, पवन कुमार सहित अन्य आवास सहायक मौजूद रहे।





























