धर्म :इस बार हरिद्वार में लगेगा कुंभ मेला,जानिए क्या है शाही स्नान की तिथि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

इस वर्ष कुंभ मेला हरिद्वार में लग रहा है ।जिसे लेकर हरिद्वार में तैयारी अपने अंतिम चरण में है । बता दे कि पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन हर 12 वर्ष में होता है परंतु इस बार पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन 11 वर्ष में ही हो रहा है । क्योंकि आगामी 2022 में पंचाग के अनुसार गुरु ,कुंभ राशि में नहीं होंगे ,इसलिए इस बार 11वे साल में कुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

कुंभ मेले का आयोजन 14 जनवरी मकर संक्रान्ति से शुरू होगा और बैसाख पूर्णिमा पर समाप्त होगा ।

जानिए कब है शाही स्नान !

कुंभ मेला का  पहला शाही स्नान 11 मार्च  शिवरात्रि, दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, तीसरा मुख्य शाही स्नान 14 अप्रैल मेष संक्रांति के अवसर पर और चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा पर है ।

बता दे की शाही स्नान का विशेष महत्व है और उक्त तिथि पर स्नान करने को विशेष फलदाई माना गया है ।मान्यता के अनुसार शाही स्नान कि तिथि पर स्नान करने से समस्त पापो से मुक्ति मिलती है और रोगो का नाश होता है ।

इस लिए मकर संक्रांति से लेकर पूर्णिमा के बीच पड़ने वाले शाही स्नान में देश ही नहीं अपितु विदेशो से भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने गंगा किनारे पहुंचते है ।शाही स्नान पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा श्रद्धालुओ के आकर्षण का केंद्र होते है जिन्हें देखने के लिए लाखो की संख्या में लोग कुभ मेला पहुंचते हैं ।

धर्म :इस बार हरिद्वार में लगेगा कुंभ मेला,जानिए क्या है शाही स्नान की तिथि