किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा जरूरतमंदो के बीच किया गया कंबल का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा व हाटगाँव पंचायत स्थित हरिहरपुर महादलित टोला मे कुल 46 वृद्ध व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी लाल पंडित एवं प्रधानलिपिक अनिल कुमार मंडल के द्वारा वितरण किया गया।

वस्त्र योजना अन्तर्गत गरीब असहाय तथा दिव्यांग व्यक्तियों चुनमुन देवी, अंग रिका देवी, रुवी देवी, सदनलाल हरिजन, हिरालाल हरिजन, पानो देवी, पार्वती देवी,लालमणि देवी, दुर्गा देवी, राधा देवी, ललिता देवी, उषा देवी, पवन,हरिजन, पारो देवी आदि के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी लाल पंडित की ओर से अपने हाथों से घर -घर घुम-घुम कर कंबल वितरण का कार्य किया गया।

ज्ञात हो कि अभी हाल हीं में बूंदाबांदी वर्षा की वजह से अत्यधिक ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय व्यक्तियों को चिन्हित कर टेढागाछ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढागाछ की ओर से कंबल वितरण किया जा रहा है ।आज भोरहा पंचायत के दर्जनों लोगों को कंबल दिया गया। लोग इस कपकपाती ठंड में कंबल पाकर काफी खुश दिखे व प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस कार्यक्रम की सराहना की व प्रखंड विकास पदाधिकारी से चौक-चौराहों, व बस पड़ावों आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी करने का अनुरोध किया।

किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा जरूरतमंदो के बीच किया गया कंबल का वितरण