किशनगंज :जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभी प्रशाखाओं के प्रधान लिपिक की मासिक बैठक रचना भवन,डीआरडीए में आयोजित की गई।

जानकारी के मुताबिक समीक्षात्मक बैठक में डीएम के द्वारा उपलब्ध आवंटन, ए.सी. /डी.सी. विपत्र, ऑडिट व महालेखाकार,बिहार के लंबित मामले, आरटीपीएस के लंबित मामले, सूचना का अधिकार लोकसभा एवम् विधानसभा प्रश्न व अन्य मामले, लोकायुक्त मामले, मानवाधिकार,न्यायिक वाद CWJC,MJC,LPA, अनुकंपा पर नियुक्ति के मामले, सामान्य रोकड़ बही,Non-Closed Bank Account की विवरणी, लोक शिकायत के लंबित पत्रों की समीक्षा सहित परिवाद मामलों की गहन समीक्षा किया गया।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समीक्षा के बाद लंबित मामलो के जल्द निपटारे सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया है । बैठक में अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार, स्थापना उप समाहर्त्ता,राशिद आलम एवं जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

किशनगंज :जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन