खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शनिवार को समाजसेवी आकाश लामा ने हंसकुआ चाय बागान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया . आयोजित इस कार्यक्रम में हंसकुआ चाय बागान के महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया .
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी आकाश लामा ने बताया हंसकुआ चाय बागान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 25 महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया . इस मौके पर भाजपा घोसपुकुर मंडल अध्यक्ष सरवन चिक ब्राइक, शक्तिकेंद्र प्रमुख नारायण ब्राइक, सुर्जन ब्राइक फूल चंद और गौतम लामा उपस्थित थे .
Post Views: 211