बीजेपी नेता ने जरूरतमदों के बीच किया कंबल वितरित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला व खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल के पर्यवेक्षक अजय उराव ने गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया . इस संबंध में जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक अजय उराव ने बताया कि फासीदेवा विधानसभा अंतगर्त चटहाट और लीचुपोखर में करीब 80 गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.


जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को अजय उराव ने गर्म कपड़े प्रदान किया तो वहीं ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले जरूरतमंद लोगों ने इस मदद के प्रति खुशी व्यक्त किया . इस मौके पर अजय उराव के अलावे जिला मोर्चा के एससी महासचिव विश्वनाथ राय , एससी उपाध्यक्ष अनीश राय व फासीदेवा विधानसभा के आईटी सेल शेखर सिंह उपस्थित थे .

बीजेपी नेता ने जरूरतमदों के बीच किया कंबल वितरित