बिहार :ट्रक से कुचलकर युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को किया जाम ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

सीतामढ़ी एनएच 104 परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में एक युवक की मौत ट्रक द्वारा कुचलने जाने से घटना स्थल पर ही हो गई ।घटना से नाराज़ लोगो ने जम कर हंगामा किया ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा महारानी स्थान के सामने टायर जलाकर घंटो सड़क जाम कर हंगामा किया । जानकारी के मुताबिक मृतक कि पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र शंकरपुर गाव निवासी जोतलाल मंडल के 20 वर्षीय पुत्र बली मंडल के रूप में हुई है।

सड़क जाम कर रहे लोगो ने बताया कि मृतक के परिजन काफी गरीब है और उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए ।वहीं सूचना पाकर मौके पर सुरसंड सीओ संजय कुमार,सुरसंड थाना अध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने पहुंचकर लोगो को शांत कराने का प्रयास किया एवं काफी मसक्कत के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ है ।

बिहार :ट्रक से कुचलकर युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को किया जाम ।