Search
Close this search box.

किशनगंज : गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ।डीएम एवं एसपी ने गुरुद्वारा पहुंच कर श्रद्धालुओ को दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता


गुरु नानक देव की 551 वीं जयंती के अवसर पर
जिले में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।मालूम हो कि जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा को प्रकाश पर्व के मौके पर रौशनियो से सजाया गया है । गुरु नानक देव जी की जयंती पर जिलाधिकारी
डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष भी स्थानीय गुरुद्वारा में पहुंचे और गुरुद्वारा में मत्था टेक कर गुरु जी को नमन और अरदास किया ।
डीएम और एसपी को गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अधिकारियों ने गमछा भेंट कर इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम सिक्ख गुरु नानक जी की शिक्षाएं ओर उपदेश आज भी काफी लोकप्रिय है। इन्होंने ने समाज को सबसे प्रेम,सब के साथ आदर ,जरूरतमंदों की सहायता तथा महिला के सम्मान करने के सीख दी है। गुरु नानक देव प्रथम गुरु के साथ साथ महान दार्शनिक,देशभक्त,समाज सुधारक,धर्म सुधारक आदि भी थे।साथ ही,एसपी कुमार आशीष ने कहा कि गुरु जी सदा समाज की एकजुटता के लिए प्रयत्नशील रहें। इन्हे धार्मिक नव प्रवर्तक भी माना जाता है।


डीएम और एसपी ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ गुरुद्वारा में मनाए जा रहे प्रकाश पर्व में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं के बीच बैठकर सजाए गए विशेष दीवान पर मत्था टेका साथ ही गुरुद्वारा में आयोजित शब्द कीर्तन में सम्मिलित हुए तथा लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया ।

किशनगंज : गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ।डीएम एवं एसपी ने गुरुद्वारा पहुंच कर श्रद्धालुओ को दी बधाई

× How can I help you?