देश : कोरोना के 41,810 नए मरीज मिले ,496 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल  41,810  नए कोरोना मरीज मिले है ।

जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या  93,92,920 हो गई है।वहीं  496 लोगो की मौत हुई है ।जिसके बाद  कोरोना से मरने वालो की संख्या 1,36,696 पहुंच चुकी है ।वर्तमान में  सक्रिय मामले  4,53,956 है।वहीं  42,298 लोग  डिस्चार्ज हुए है ।जिसके बाद  कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 88,02,267 है ।

मालूम हो कि शनिवार (28 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,83,449 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

देश : कोरोना के 41,810 नए मरीज मिले ,496 की मौत

error: Content is protected !!