किशनगंज :अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओ में उत्साह ,डीएम के निर्देश पर घाटों को किया गया सैनिटाइज

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसका  दूरभाष संख्या 06456225152 है ।  

प्रकृति के महापर्व छठ को लेकर चहुंओर भक्ति मय वातावरण है ।मालूम हो कि आज अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा ।वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी पर्व को लेकर ना सिर्फ सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था कि गई है बल्कि डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार आज किशनगंज के सभी प्रखंडों के छठ घाटों का साफ सफाई तथा सैनिटाईजेशन किया गया।

गौरतलब हो कि कल जिलाधिकारी द्वारा किशनगंज स्थित ओदरा घाट काली मंदिर समेत सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात दिए गए निर्देश के आलोक में छठ घाटों पर व्यवस्था की जा रही है। कोरोना काल में छठ घाटों पर संक्रमण से बचाव हेतु सभी घाट का सैनिटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

कोरोना काल के मध्य लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए यथासंभव छठ पर्व पर सुबह और शाम को दिए जाने वाले अर्ध्य को घर पर ही करने की सलाह दी है ।

मालूम  हो कि सरकार द्वारा निर्गत दिशानिर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने आम जनता सहित सभी छठ व्रतियों से अपील किया है कि 60 वर्ष से उपर वाले पुरुष-महिला एवं 10 वर्ष से नीचे वाले बच्चों,बीमार व्यक्तियों आदि को किसी भी परिस्थिति में घाट पर न जाने दें।छठ घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह की जाय ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे तथा सभी लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग की जाय।तलाब या नदी में अर्ध्य देने के समय डुबकी न ले तथा बैरिकेडिंग को पार कर गहरे पानी में न जाएं।

महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिला के विभिन्न स्थानों और छठ घाटों  पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है।अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों सहित सभी प्रखण्ड मुख्यालय में अस्थायी नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय दलों एवं क्विक मोनिटरिंग रिस्पांस टीम सहित खतरनाक घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था की गई है।पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसका  दूरभाष संख्या 06456225152 है ।  

सबसे ज्यादा पड़ गई