किशनगंज /इरफान
पोठिया अंचल कार्यालय में कर्मचारी के अभाव से आम जनता परेशान हैं। अंचल में अमीन,अंचल नाजिर पिछले दो माह से,नहीं है।महज चार हल्का कर्मचारी से 22 पंचायतो का कार्य चल रहा है। जिससे क्षेत्र के किसान मजदूर आम लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर सीओ निश्चल प्रेम ने कर्मचारियों की अभाव की बात को स्वीकारते हुए कहा की अंचल अमीन का सादिक अनवर का दुर्घटना होने के कारन अनुपस्थित है। जानकारी के अनुसार पोठिया अंचल के अंतर्गत कुल 22 पंचायत है।
अधिकांश लोग यहां पेशे से कृषक तथा खेतिहर मजदूर है।प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत जमीन से जुड़े विवादों की संख्या यदि देखा जाय तो प्रखंड के तहत सबसे अधिक है। इन तमाम कारणों से लोगों को आए दिन जमीन की मपाई, से लेकर इससे जुड़े अन्य कार्यो को लेकर अंचल कार्यालय में आकर काम करना पड़ रहा।
लेकिन विडम्बना ही कहा जाय कि किसानों,मजदूरों तथा छात्र छात्राओं को किसी भी तरह का काम अंचल कार्यालय से कराने के लिए हफ़्तो कार्यालय आकर बगैर कार्य कराये बैरंग वापस घर लौटना पड़ता है। 22 पंचायतो के लिए 22 हल्का कर्मचारियों की आवश्यकता है। जबकि महज चार हल्का कर्मचारी यहाँ कार्यरत हैं। इस प्रकार अंचल अमीन का स्थानांतरण दो माह पूर्व हुआ है। लेकिन ताज्जुब की बात है कि अब तक यहाँ अमीन का योगदान नहीं हो पाया है।
मशलन जमीन मपाई के दर्जनो मामले लंबित है। जिसके कारण गाँवो में विवादों का निपटारा भी बाधित हो रहा है। इस प्रकार अंचल नाजिर का दो माह पूर्व हुई सड़क हादसे के करण नाजिर डेढ़ माह से लगातर कार्यालय से अनुस्थित है। इसका असर क्षेत्र के छात्र छात्राओं में भी इसलिए पड़ रहा इन्हें पठन पाठन से जुड़े प्रमाण पत्रों को निर्गत कराये जाने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।





























