बिहार :नीतीश कुमार का यह आखिरी चुनाव है -ओवेशी

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


गुरुवार के दिन नेहरू कॉलेज बहादुरगंज के प्रांगण में हैदराबाद सांसद ओसेद्दीन ओवेशी ने किया जनसभा,एआईएमआईएम पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अंजार नईमी के पक्ष में वोट देने के लिए आमजनो से किया अपील।

सीमांचल में कैम्प कर रहे हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओबेशी ने गुरुवार को नेहरू कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवम राजद सुप्रीमो लालू यादव के तीस वर्षों में किये गए शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि सीमांचल में बदहाली के अलावा उनलोगों ने दिया क्या है।सीमांचल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गई है, अस्पतालों की व्यवस्था सही नहीं है, आमजनो को सही इलाज एवम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही मिल पा रही है।एक भी अच्छी कॉलेज या यूनिवर्सिटी नही है।रोजगार का कोई जरिया नही है।


हम सीमांचल को गुलदस्ता बनाएंगे।सभी जाति एवम धर्म के लोगों का विकास करने का कार्य करेंगे।अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था दिलवाने का कार्य करेंगे साथ ही साथ चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम टेढ़ागाछ में एक अच्छी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करवाएंगे।ताकि सीमांचल के बच्चे भी पढ़-लिखकर रोजगार की तलाश में न भटके एवम सीमांचल के लोगों को एक अच्छी शिक्षा मिल सके।

वहीं उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वे जी-तोड़ प्रयास करेंगे एवम आमजनो की सेवा में सदैव तत्पर रहकर आमजनो की सेवा करेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का यह आखरी चुनाव है।नीतीश कुमार को आमजनो की तकलीफों से कोई वास्ता नहीं है।

वहीं चुनावी सभा के दौरान मुख्य रूप से हैदराबाद सांसद ओसेद्दीन ओबेशी के साथ ही साथ विधानसभा प्रत्याशी अंजार नईमी, एमआईएम पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष मासूम रेजा,प्रखंड अध्यक्ष मो तौसीफ आलम सहित दर्जनों एमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता एवम हजारों की तादाद में आमजन मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई