बिहार :दूसरे चरण में कुल 52% हुआ मतदान ,कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद

SHARE:

बिहार /डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण में आज 17 जिलों की सभी 94 सीटों के लिए मतदान का समय अब समाप्त हो गया है। बिहार में पहले की तुलना में दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा।मालूम हो कि शाम 6 बजे तक कुल 52% मतदान हुआ। आज के चुनाव में  दो सीएम  फेस यथा तेजस्वी यादव एवं पुष्पम प्रिया चौधरी सहित  कई दिग्गजों समेत 1463 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब किसकी किस्मत में विधानसभा की कुर्सी होगी। इसका खुलासा 10 नवंबर को रिजल्ट के दिन ही होगा।


मतदान के शुरू में ही बिहार के कई दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री समेत उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा  प्रभारी संजय जायसवाल और गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ,लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , राबड़ी देवी ,अश्विनी चौबे जैसे नेता शामिल थे।

वहीं जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। आज के चुनाव में  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी  यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव और राणा रणधीर ,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की किस्मत दाव पर है ।

मालूम हो कि कई विधानसभा सीटों पर 4 बजे तक मतदान करवाया गया जिसमें
कुशेश्वरस्थान,गौड़ाबौराम,मीनापुर ,
पारू,साहेबगंज, वैशाली के राघोपुर ,
खगड़िया के बेलदौर,अलौली क्षेत्र है ।आज के चुनाव में कई स्थानों पर वोट बहिष्कार की खबरे भी आई है । इस चुनाव में 2015 में हुए चुनाव से कम मतदान हुआ है ,2015 में 56.17% मतदान हुआ था

सबसे ज्यादा पड़ गई