स्वीप अभियान के तहत जिले में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के संचालन में आईसीडीएस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण
- अभियान में महिलाओं को सही पोषण व संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर किया जा रहा जागरूक
किशनगंज /संवादाता
विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आगामी 07 नवंबर को जिले के सभी चारों विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप अभियान के तहत जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में तमाम सरकारी महकमा अपनी सहभागिता निभा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर संचालित विभिन्न गतिविधियों में आईसीडीएस कर्मियों की भूमिका सराहरनीय है। आईसीडीएस की सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सेविका व सहायिकाएं इन अभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं ।

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से लेकर प्रखंड व जिला मुख्यालय स्तर पर रैली, संगोष्ठी, चौपाल सहित अन्य आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को मतदान की प्रक्रिया में शत- प्रतिशत अपनी भागीदारी निभाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जिले के सभी बूथों पर किये जाने वाले इंतजाम की भी जानकारी दी जा रही है। साथ हीं अशिक्षित ग्रामीण महिलाओं को अपने व अपने बच्चों के सही पोषण के तौर-तरीकों व इसके लिये जरूरी खान-पान की आदतों के प्रति भी प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है।
वोटिंग के दौरान संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति किया जा रहा जागरूक
कुमारी सुनीता दयाल किशनगंज सदर सीडीपीओ ने बताया कि पंचायत से लेकर प्रखंड व जिलास्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों में संबंधित प्रखंड की एलएस व आंगनबाड़ी कर्मी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहीं हैं। सभी पंचायतों में जागरूकता रैली, साइकिल रैली, कैंडिल मार्च सहित तमाम तरह के आयोजन किये गये हैं। इसमें मतदाताओं को वोटिंग के लिये जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव व लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। खासकर ग्रामीण स्तर पर आयोजित संगोष्ठी, चौपाल व आम बैठकें जहां क्षेत्र की महिलाओं का ज्यादा जुटान होता है, वहां संक्रमण से बचाव को लेकर आयोग द्वारा किये जा रहे विशेष इंतजाम,महिला व उनके नवजात के बेहतर स्वास्थ्य के लिये उन्हें सही पोषण से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। ताकि जिले में मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
महीनेभर से चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान:
कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षित मतदान को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी सेविका तथा सहायिका के द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है । कोरोना संक्रमण से बचते हुए किस तरह से मतदान करना है लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ विभाग के कर्मी जिले के सभी गांव में घूम-घूम कर यह अभियान चला रहे है ।
बेहतर पोषण व संपूर्ण टीकाकरण के महत्व की भी दी जा रही जानकारी-
आईसीडीएस की किशनगंज सदर प्रखंड महिला पर्यवेक्षिका पूजा यादव ने कहा अभियान के क्रम में लोगों को अपने घरों में पोषण वाटिका लगाने, हरी साग-सब्जी का अधिक उपयोग, छह माह से अधिक उम्र के बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार के महत्व की समुचित जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा गर्भवस्था के दौरान नियमित स्वास्थ्य जांच व नवजात के बेहतर स्वास्थ्य के लिये संपूर्ण टीकाकरण के महत्व से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी से अवगत करा उन्हें वोटिंग के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। यह जानकारी भी दी जा रही है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी इंतजाम किये गये हैं। उन्हें मास्क लगाकर वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल होने व बूथों पर दिये जाने वाले ग्लब्स पहन कर मतदान की सलाह दी जा रही है। मतदान के दौरान दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है।
जागरूकता से ही हारेगा कुपोषण व कोरोना
जिले के राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक मंजूर आलम ने कहा कुपोषण व कोरोना दोनों को हराने के लिये जागरूकता ही सबसे बड़ा औजार है। पोषण संबंधी सही जानकारी से अपने आसपास आसानी से उपलब्ध होने वाले खाद्य पदार्थों को अपने नियमित खानपान में शुमार कर कुपोषण को मात दे सकते हैं। साथ ही जागरूक व सचेत रहकर हम खुद को व अपने परिवार वालों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में आने से बचा सकते हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिये फिलहाल लोगों विशेष रूप से सचेत रहने की जरूरत है। लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिये आम मतदाताओं का चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है तो स्वस्थ व समृद्ध समाज के निर्माण के लिये कुपोषण को जड़ से मिटाना अनिवार्य है। लिहाजा जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप अभियान के तहत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान में आईसीडीएस कर्मियों द्वारा मतदान, संक्रमण से खुद का बचाव व बेहतर पोषण के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिये लगातार विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है।





























