क्या ईश्वर है……?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रेरक प्रसंग

एक बार भगवान् बुद्ध से पूछा गया – “देव, क्या ईश्वर है?”


मैंने कब कहा है कि ईश्वर है ? बुद्ध ने उत्तर दिया।
तो क्या ईश्वर नहीं है ?


मैंने कब कहा कि ईश्वर नहीं है।


बुद्ध ने समझाया – ‘जब किसी घर में आग लग जाए, तब तुम आग बुझाने का प्रयत्न करोगे या केवल आग के कारण की खोज करोगे।’


हम मूर्खतावश कई बार कारण की खोज में लगे रह जाते हैं और हमारा घर जल जाता है।
ईश्वर है अथवा नहीं है कि खोज के वजाय यदि उसके मूल तत्व यानि ‘सकारात्मक सोच’ पर ध्यान दिया जाए


तो ऐसे प्रश्न हमारे लिए व्यर्थ हो जायेगे और हम हर कदम आगे बढ़ते जायेंगे। प्रकृति के हर बूंद को स्वीकार करेंगे।

क्या ईश्वर है……?