किशनगंज :विद्यालय में कम चावल मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने किया हंगामा

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय , ताल बस्ती में सोमवार को मध्याह्न भोजन का चावल वितरण के दौरान ग्रामीणों द्वारा जम कर हंगामा किया गया ।मालूम हो कि प्रधान शिक्षिका नाज प्रवीण के द्वारा बाल्टी से नाप कर चावल दिया जा रहा था ।जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और कम चावल देने का आरोप लगा कर हंगामा किया ।

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका द्वारा वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को एक बाल्टी से चावल माप कर दिया जा रहा है। बाल्टी में 3 किलो 500 ग्राम चावल आ रहा था। और सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को इसी बाल्टी से दी जा रही थी। जिसे लेकर ग्रामीणों ने बवाल काटा ।

ग्रामीणों ने बताया कि नामंकन पंजी में लिखा वर्ग 1से 5 तक 4.800ग्राम वर्ग 6 से 8 तक छात्रा 7.200ग्राम चावल देना है जबकि कम चावल दिया जा रहा है ।आक्रोशित छात्र मो. बाबुल, कैसर आलम, मो. एेनामुल , मो. आसीफ, बाबूल आलम, पजीरद्दीन और अन्य ग्रामीणों और छात्र छात्राओं ने करवाई की मांग की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई