बिहार /संजीव तिवारी
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे नेताओ की बयान बाजी भी तेज हो गई है ।रविवार को जमुई से राजद उम्मीदवार वर्तमान विधायक विजय प्रकाश के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के शासन काल पर सवाल पर खड़ा करते हुए कहा कि 2015 में जनता ने वोट दिया महागठबंधन को लेकिन चोर दरवाजे से बीजेपी को नीतीश कुमार ने लाने का काम किया।
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि शादी किसी ओर के साथ ओर हनीमून किसी ओर के साथ मानते है ।
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो सरकार कैबिनेट की पहली मीटिंग में पहली कलम से 10लाख यूवाओं को नौकरी दी जाएगी ।
तेजस्वी ने कहा युवाओं को फार्म भरने का भी पैसा नहीं देना होगा ।तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कोरो ना काल में बिहार के 40 लाख मजदूर का अपमान किया है साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है वहीं उन्होंने बुजुर्ग मतदाताओं को भी लुभाने कि कोशिश की और कहा कि उनकी सरकार बनी तो वृद्ध पेसन 1000 रुपया करवाया जाएगा ।तेजस्वी ने कहा कि अब तीर का जमाना खत्म हो गया है और मिसाइल का जमाना आ चुका है ।तेजस्वी ने मतदाताओं से बेरोजगारी ,पलायन ,भ्रष्टाचार के खिलाफ लालटेन जलाने की अपील की और राजद उम्मीदवारों को वोट देने की गुजारिश की साथ ही कहा कि राजद के किसी नेता और कार्यकर्ता से कोई भूल हुई है तो उसके लिए वो माफी मांगते है ।





























