डेस्क/न्यूज लेमनचूस
बिहार चुनाव में किस्मत आजमा रही AIMIM पार्टी चुनाव से पहले ही मुश्किल में घिर चुकी है और पार्टी की चौतरफा छीछालेदर हो रही है ।
दरअसल एआईएमआईएम पार्टी के ऊपर रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगा है ।
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से एआईएमआईएम पार्टी के कई नेताओं का ऑडियो एवं वीडियो वायरल हो रहा है ।

मालूम हो कि वायरल ऑडियो में अफजल हुसैन जो कि पूर्वी चंपारण से टिकट के दावेदार है उनके द्वारा पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन एवं प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान पर टिकट के लिए 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है ।अफजल हुसैन के साथ ही करीब आधा दर्जन लोगों के ऑडियो वायरल हो कर सुर्खियां बटोर रहे है और खुद को मुस्लिम समाज का रहनुमा बताने वाली पार्टी अपने ही घर में घिर चुकी है ।

यही नहीं ऑडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है जिससे साफ समझा जा सकता है की मामला कितना तल्ख हो चुका है ।ऑडियो में भाषा इतनी अभद्र है कि हम उसे आप को सुनवाना उचित नहीं समझते ।
बता दे की बीते तीन दिनों से ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर एआईएमआईएम प्रमुख ओवेशी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ सीमावर्ती किशनगंज के लोग पूरे गुस्से में है और अपनी भड़ास निकाल रहे है ।सोशल मीडिया पर ओवेशी की पार्टी को सबक सीखने की बात भी कही जा रही है ।जिससे पार्टी पूरी तरह बदनाम हो चुकी है ।पूरे मामले पर हमने प्रदेश अध्यक्ष श्री अख्तरुल ईमान से उनकी राय जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है ।
गौरतलब हो कि बिहार के 100 सीटों पर चुनाव लडने की घोषणा एआईएमआईएम के द्वारा कि गई थी । जिसमें करीब 40 सीट पूर्णिया प्रमंडल और कोशी क्षेत्र से जुड़े हुए है और इन चुनाव क्षेत्रो में मुस्लिम मतदाता किसी भी पार्टी के हार जीत में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करते हैं ।
ऐसे में ऑडियो, वीडियो वायरल होने एवं पूर्व से संभावित उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने के बाद मतदाता (खास कर युवा मतदाता ) आक्रोशित है ।जिससे चुनाव से पूर्व ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है जिसकी भरपाई शायद ही हो सके ।





























