किशनगंज :बहादुरगंज में चुनाव को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने, निष्पक्ष मतदान करवाने एवम कोविड-19 के संक्रमण की सुरक्षा को बनाये रखने के मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सभी आशा कर्मियों,सेविकाओं एवम एनएम के साथ बैठक रसल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया।

बैठक के दौरान बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने सभी आशा कर्मियों,सेविकाओं एवम एनएम को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु सभी कर्मी लगातार अपने अपने पोषक क्षेत्रों में जा-जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे ताकि क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो सके।


वहीं बैठक के दौरान ही बीडीओ राकेश गुप्ता ने सभी एनएम को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र में सेक्टर पदाधिकारी के साथ हेल्थ क्यूरेटर का पद पर कार्य करना है ताकि कोविड-19 जैसी भयानक महामारी के संक्रमण से आमजनो को सुरक्षित रखा जा सके।


वहीं सभी आशा कर्मियों एवम सेविकाओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में कोविड -19 को मद्देनजर रखते हुए हेल्पडेस्क की व्यवस्था आमजनो की सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया है।जहां सभी सेविका एवम आशा कर्मी तैनात रहकर आमजनो के थर्मल स्कैनिंग,हैंड ग्लोव्स एवम सेनिटाइजर देने का कार्य करेंगे।

जिन लोगों का टेम्परेचर 99डिग्री से ज्यादा होगा सुरक्षा की दृष्टिकोण से उनलोगों को चिन्हित कर उनका मतदान संध्या 5बजे के बाद करवाने का कार्य करेंगे साथ ही साथ जो व्यक्ति मतदान कर वापस आएँगे उनके हैंड ग्लोव्स को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत रखे गए डस्टबिन में जमा करवाने का कार्य करेंगें।


ताकि कोविड-19 की संक्रमण से आमजन सुरक्षित रह सके एवम क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से मतदान हो सके।
बैठक के दौरान मुख्य रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज राकेश गुप्ता,स्वास्थ्य विभाग के बीएचएम अजय कुमार साह,बीसीएम जयंत कुमार,प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी सेविका,आशा कर्मी एवम एनएम मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई