किशनगंज /चंदन मंडल
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार अभियान चला रही एसएसटी की टीम ने शुक्रवार को गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसटी की टीम एएसआई मेघनाथ चौधरी और बिशन मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच करने के दौरान यह बरामदगी हुई है ।
भारत नेपाल सीमा के गलगलिया चेकपोस्ट पर जांच के दौरान यह सफलता मिली है ।
गिरफ्तार तस्कर के पास से करीब 12 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह गांजा किसी को देने वाला था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कांति देवनाथ, कूचबिहार का रहने वाला है।पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।





























