देश :24 घंटो में कोरोना के 67 हजार से अधिक नए मरीज मिले

SHARE:

देश /डेस्क

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 मामले सामने आए है और 680 मौतें हुईं ।

जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 73,07,098 पहुंच चुकी है ।जिसमें 8,12,390 सक्रिय मामले है और 63,83,442 ठीक हो चुके है ।

बीमारी से मृतकों कि संख्या बढ़ कर 1,11,266 पहुंच चुकी है

मालूम हो कि बुधवार (14 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,12,26,305 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,183 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई