पोठिया/किशनगंज/राज कुमार
ग्रामीण युवाओं को शिक्षा और करियर के बेहतर अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट द्वारा पोठिया प्रखंड के बुढ़रा पंचायत भवन में सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया।
यह केंद्र एचडीएफसी परिवर्तन स्मॉल ग्रांट्स प्रोग्राम 2025–26 एवं भारत केयर्स के माध्यम से तथा जीविका के सहयोग से स्थापित किया गया है। यहाँ युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, समाचार पत्र, डिजिटल लर्निंग सुविधाएँ, लैपटॉप तथा ऑनलाइन–ऑफलाइन कक्षाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही केंद्र में नियमित करियर जागरूकता सत्र, मार्गदर्शन कार्यशालाएँ और जीवन कौशल से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिससे युवा सही करियर विकल्पों को समझ सकें।
उद्घाटन कार्यक्रम में पोठिया के बीडीओं मोहम्मद आसिफ, सीओ मोहित राज, जीविका के सोशल डेवलपमेंट ऑफिसर श्री गिरीश कुमार, जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर इंचार्ज विनोद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नज़र, तथा प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट की टीम से अमनप्रीत, तनुज और युवा साथी उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय युवाओं और समुदाय के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी की।
प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट एक युवा-केंद्रित संस्था है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उच्च शिक्षा और सार्थक करियर अवसरों से जोड़ना है। यह केंद्र पोठिया के युवाओं के लिए सीखने, मार्गदर्शन पाने और अपने सपनों को दिशा देने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा।

























