संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मालूम हो कि सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम के अंतर्गत 09 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा के तहत अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदूषण जाँच एवं फिटनेस कैम्प,पेंटिंग, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता,वॉल पेंटिंग,ट्रैफिक पार्क/ट्रैफिक गेम, वाहन चालक प्रशिक्षण/रिफ्रेशर कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
इस दौरान जिला प्रशासन के समन्वय से पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, नगर निकायों, विद्यालय/महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, परिवहन संघ, अधिकृत वाहन विक्रेता, वाहन प्रशिक्षण संस्थान, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा आम जनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना-प्रवण स्थलों पर लघुकालिक सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।
इसके अंतर्गत ट्रैफिक क्रॉसिंग मेजर्स, रोड साइनेंज एवं लेन मार्किंग, क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर की मरम्मति, स्ट्रीट लाइट की स्थापना, फ्लैक्स एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए प्रभावी रणनीति का क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके।



























