घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ किया था दुष्कर्म
पीड़िता आठ महीने की है गर्भवती
प्रतिनिधि /किशनगंज
घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने के मामले के एक आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठाकुरगंज रूईधासा निवासी मकबूल आलम को ठाकुरगंज से गिरफ्तार किया गया है।
मामले में महिला थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले में एक नाबालिग लड़की ने ठाकुरगंज रूईधासा निवासी मकबूल आलम के विरुद्ध डेढ़ माह पूर्व दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।मामले में यह शिकायत दर्ज करवाई गई थी की पीड़िता आरोपी के क्लब फिल्ड के निकट स्थित घर में घरेलू काम करती थी। इसके ऐवज में आरोपी मकबूल उसे आठ हजार रुपये प्रति माह देता था। अप्रैल माह में आरोपी ने उसे धोखे में रखकर नशीला पदार्थ खिला दिया था।कुछ देर बाद ही पीड़िता के बेहोश होने पर आरोपी मकबूल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
घटना का विरोध जताने पर आरोपी व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को घर में आग लगा देने की धमकी भी दी थी। इधर पीड़िता गर्भवती भी हो गई थी।पीड़िता मामले की शिकायत लेकर आरोपी मकबूल के पास पहुंची तो उसने मारपीट कर भगा दिया था। इस बीच पीड़िता आठ माह की गर्भवती हो गई थी।
महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोपी के विरुद्ध अक्टूबर माह में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

























