ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्य

SHARE:

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं

किशनगंज /प्रतिनिधि


फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति अब सामान्य हो गई है।कुल अठारह छात्राएं शुक्रवार की देर शाम को एडमिट हुई थी।इन छात्राओं की हालत में सुधार होने के बाद शनिवार की सुबह तक सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालत में सुधार होने के बाद छात्राएं आवासीय विद्यालय पहुंची।

लेकिन शनिवार को इन्हीं में से दो छात्राएं दोबारा बीमार हो गई।एक अन्य छात्रा भी बीमार हो गई थी। तीन छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार को छात्रा अंजू कुमारी, श्रद्धा कुमारी व सुमन कुमारी को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।हालांकि इन तीन छात्राओं की स्थिति भी अब सामान्य हो गई है।सभी खतरे से बाहर है।

दोबारा भर्ती हुई छात्रा ने बताया कि अस्पताल से हॉस्टल पहुंचने के बाद फिर से घबराहट होने लगी थी और मन स्वस्थ नहीं लग रहा था।उल्टी जैसा मन कर रहा था। इसलिए पहले हॉस्टल के अपने दोस्तों को जानकारी दी और वार्डन को जानकारी देने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।

अभी मन अच्छा लग रहा है। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि सभी छात्राओं की हालत में सुधार हो गया है।अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। उक्त विद्यालय प्रबंधन के लिए यह निर्देश जारी किया गया है की अब विद्यालय में भोजन परोसने से पहली भोजन की स्थिति की जांच कर लेंगे।पहले यह देखना है की भोजन खाने लायक है या नहीं।उसके बाद ही बच्चों को भोजन परोसना है।यहां बता दें की सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्य विद्यालय की छात्राएं शुक्रवार की देर शाम हलवा खाने से बीमार पड़ गई थी।

हॉस्टल की अठारह से ज्यादा छात्राएं बीमार पड़ गई थीं। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बीमार छात्राओं को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लाया गया था।जहा उनका इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सकों की देख रेख में करवाया गया था।इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर छात्राओं को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।फूड प्वाइजनिंग की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिकेत कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई