इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्स

SHARE:

संवाददाता:बिपुल विश्वास

भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के पाट उत्पादक सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय पटसन निगम लिमिटेड के आंचलिक प्रबंधक (एनबी) देव ज्योति घोष, पार्थिव पार्थव सारथी राउवे, राष्ट्रीय जुट बोर्ड के डॉ निलेंदु शेखर भौमिक, क्षेत्रीय प्रबंधक, फारबिसगंज रंजन मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद पाट का खेती करने वाले किसानों को जूट की खेती कैसे
बेहतर तरीके से की जाये.

इसको लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिये. बताया गया कि जूट आई केयर परियोजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत पाट उत्पादकों को कटाई से पहले और बाद में पर्याप्त संचालन प्रदान कर के सहायता प्रदान करना है ताकि पाट उत्पादक अच्छी गुणवत्ता वाला पाट उगा सकें और उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सके.

जबकि प्रखंड पर्यवेक्षक अजित कुमार मंडल व कुमार केतन ने मौजूद जुट उत्पादन करने वाले किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोशी सीमांचल व मिथिलांचल के लगभग डेढ़ लाख किसानों को जोड़ा गया है. विगत वर्ष जुट का खेती करने वाले किसानों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग 96 मैट्रिक टन जुट का बीज का वितरण किया गया था।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई