कोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलकर एक आवेदन सौंपा। इस दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किशनगंज डीएम विशाल राज से फोन पर बात की।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से कहा कि सेना स्टेशन निर्माण को लेकर कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में ढ़ाई सौ एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उपजाऊ भूमि है और इस पर खेती किसानी कर लोग जिंदगी गुजार रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग किया की सेना स्टेशन का निर्माण आबादी से दूर हो या बिहार सरकार की जमीन पर हो। इस मौके प्रोफेसर मसववीर आलम,नटुआ पाड़ा पंचायत के मुखिया रफीक आलम, बड़ीजान पंचायत के पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद जदयू नेता शकील अख्तर, इमरान आलम,ललन कुमार यादव, गुलाम मुस्तफा,मु अकमल इत्यादि मौजूद थे।



























