देश : कोरोना के 61 हजार से अधिक नए मरीज मिले 884 की हुईं मौत

SHARE:

देश/डेस्क

देश में धीरे धीरे covid 19 का कहर कम होने लगा है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 61,267 नए मरीज देश के अलग अलग राज्यो में मिले है वहीं इस दौरान 884 लोगो की मौत हुई है ।

जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 66,85,083 है । जिसमें 9,19,023 सक्रिय मामले है और 56,62,491 ठीक हो चुके है ।बीमारी से अभी तक देश में 1,03,569 लोगो की मौत हुई है ।

आईसीएमआर के मुताबिक सोमवार (5 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए गए । जिनमें से 10,89,403 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई