अररिया/ अरुण कुमार
फारबिसगंज में ठगों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। ठगो ने फैंसी मार्केट में सब्जी खरीदने गई स्टेशन चौक निवासी लिला देवी के साथ दिनदहाड़े ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मालूम हो कि दो अज्ञात बदमाश महिला को बातचीत में उलझाकर उससे करीब 1.50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना दिन के करीब 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है।
पीड़िता लीला देवी सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं। तभी मार्केट के एक कोने पर खड़े दो युवकों ने उन्हें आवाज दी और किसी दूसरी महिला के बारे में पूछताछ करने लगे। पीड़िता के इनकार करने पर युवकों ने अचानक उनकी निजी जानकारी बताना शुरू कर दिया। आप लक्ष्मी हैं आपके पांच बच्चे हैं दो बेटे और तीन बेटियां दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है युवकों की बातें सुनकर महिला घबरा गईं और उन्हें लगा कि ये कोई धार्मिक व्यक्ति या बाबा किस्म के लोग हैं।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद युवक ने कहा कि उनकी बेटियों को जो परेशानी आ रही है, वह उनकी किसी गलती की वजह से है, जिसे ठीक करने के लिए मंदिर में 21 या 151 रुपये दान कर माफी मांगने को कहा। महिला सहमति में सिर हिलाती रहीं।
युवक ने अपने साथी से पूछा, तुम्हारे पास कितना पैसा है?उसने कहा 3000 रुपये।उसके बाद युवक ने कहा कि झूठ मत बोलो, बहनजी के हाथ में दे दो।
साथी युवक ने पैसे महिला के हाथ में रख दिए और फिर बोला 40 कदम बिना पीछे देखे चलिए, सब ठीक हो जाएगा। फिर लड़का जैसे घूम के वापस आया तो महिला उसका रुपया वापस कर दिया ।इसी दौरान ठगो ने महिला की हाथों पानी पिया और झांसे में लेकर उनके गहने खुलवा लिए।
महिला ने बताया कि ठग बोला सारे जेवर खोलकर दूसरे लड़के के हाथ में रख डीजिए, और सिर को पल्लू से ढक लीजिए, 40 कदम बिना इधर उधर देखे आगे से घूम कर वापस आये सब ठीक हो जाएगा। महिला ने हिचकिचाते हुए जेवर निकालकर युवक के हाथों में दे दिए।
लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ीं और पीछे मूड कर वापस आई तो दोनों युवक मौके से गायब थे ।पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने की बात कही गई है।ठगी की इस वारदात के बाद शहर में भय का माहौल बना हुआ है।

























