संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी हैं।जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना की तारीख तय है।आज दिनांक 23 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि थी।जहा जिले के अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों से कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि नाम वापसी के बाद जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद कुल 9 उम्मीदवार मैदान में बचे है जबकि ठाकुरगंज में 10,किशनगंज सदर विधान सभा सीट पर 10 उम्मीदवार जबकि कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम 6 उम्मीदवार मैदान में है जो कि अपना भाग्य आजमायेंगे।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है।जबकि किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से 7 एवं कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 11 लाख 25 हजार मतदाता है जो कि उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे ।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी नियम लागू किए गए है उसका अनुपालन किया जाएगा और राजनैतिक दलों के साथ भी लगातार बैठक की गई है।उन्होंने कहा कि शांति और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशाशन पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।
