संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मोहन मारी चौक के निकट तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।घटना गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे की है जब बाभन गांव निवासी चंदन हेंब्रम उम्र 50 साल साइकिल से मस्तान चौक जा रहा था ।
इसी दौरान किशनगंज की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया ।घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई ।
लेकिन किसी ने भी घायल को उठाने की कोशिश नहीं की। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है।घटना की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में अस्पताल पहुंचे,खबर प्रेषण तक घायल की स्थिति चिंता जनक बनी हुई थी ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 3