किशनगंज/प्रतिनिधि
शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में“Cyber Security Awareness Program” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में Cyber Cell, Kishanganj District के डी.एस.पी रवि शंकर कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए, सोशल मीडिया पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, और ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

श्री रवि शंकर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “डिजिटल युग में साइबर जागरूकता ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा कवच है। हमें खुद सतर्क रहना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा।”
कार्यक्रम के दौरान डी.पी.एस. के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे — जैसे कि “अगर हमारा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें?”, “ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें?” आदि। डी.एस.पी. महोदय ने सभी प्रश्नों के अत्यंत सरल, प्रेरक और व्यवहारिक उत्तर दिए।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आसिफ इकबाल और प्रिंसिपल परवीन इकबाल भी उपस्थित रहीं। दोनों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि —
“साइबर जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। डी.पी.एस सदैव विद्यार्थियों को आधुनिक ज्ञान और सुरक्षा की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों में विवेक दीवान, प्रियांका राय, अंज़र आलम, राखी गुरुंग, ज़की अनवर, कुशेश गिरी, डॉ. मसीहुर रहमान, अजय झा, अजय चौधरी, श्रीमती शबनम, एवं निशांत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी शिक्षकों ने मिलकर कार्यक्रम को एक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रूप दिया।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों और साइबर टीम के सामूहिक संदेश के साथ हुआ —
“सतर्क रहें, सुरक्षित रहें — जागरूक नागरिक ही सशक्त भारत का निर्माण करते हैं।”






























