किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के जामनीगुड़ी गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान 22 वर्षीय नूरजहां बेगम के रूप में हुई है, जो जामनीगुड़ी गांव निवासी मोहम्मद मगलू की बेटी थीं। सूचना मिलते ही कुर्लीकोर्ट थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 19






























