चुनाव से पहले स्वास्थ्य सुरक्षा और जवानों की तत्परता —
स्वास्थ्य विभाग की पूरी तत्परता से सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित, मच्छरजनित रोगों से बचाव और जवानों के स्वास्थ्य की पूर्ण निगरानी
किशनगंज/प्रतिनिधि
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में न केवल सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — किशनगंज, ठाकुरगंज, पोठिया एवं कोचाधामन — में चिन्हित SAP जवानों के आवासन स्थलों पर व्यापक फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच अभियान चलाया गया। इस पहल का उद्देश्य मच्छरजनित रोगों से सुरक्षा प्रदान करना और जवानों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सुनिश्चित करना है।
फॉगिंग से स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में गंभीर प्रयास
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (VBDC Officer) डॉ. मंज़र आलम ने बताया कि “चुनाव ड्यूटी पर तैनात SAP जवान हमारे सुरक्षा प्रहरी हैं। उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी आवासन स्थलों पर फॉगिंग की गई है ताकि मच्छरजनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जा सके।”उन्होंने आगे बताया कि “सभी संबंधित प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर फॉगिंग एवं स्वच्छता सुनिश्चित करें और निरंतर निगरानी रखें ताकि संक्रमण की कोई संभावना न रहे।”
“जवानों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता” — जिलाधिकारी विशाल राज
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “चुनाव केवल सुरक्षा या प्रशासनिक व्यवस्था का नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य की जिम्मेदारी का भी विषय है। SAP जवान जिले में तैनात होकर चौबीसों घंटे कर्तव्य निभाते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी तरह की स्वास्थ्य जोखिम से बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को फॉगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई, पेयजल की गुणवत्ता और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।”
सिविल सर्जन ने दी टीम की सराहना — “जवाबदेही का प्रतीक”
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि “स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहा है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम वर्क के रूप में हमने फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच अभियान को सफलता पूर्वक पूरा किया है। यह केवल औपचारिक कार्य नहीं बल्कि स्वास्थ्य के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि “फॉगिंग के साथ-साथ आवासन स्थलों पर जलजमाव की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और मच्छरों के संभावित प्रजनन स्थलों को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। जवानों को आवश्यक स्वास्थ्य किट, जिसमें दवाइयाँ और स्वास्थ्य संबंधी अन्य सामग्री शामिल हैं, उपलब्ध कराई गई। सभी स्थानों पर चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच भी की गई ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी का समय रहते निदान हो सके।”
स्वच्छता और सतर्कता से सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित
डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि इस पूरी पहल ने यह साबित किया है कि जिला प्रशासन केवल चुनावी तैयारियों में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति भी समान रूप से संवेदनशील और जवाबदेह है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि प्रत्येक जवान और कर्मी सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण में अपनी ड्यूटी निभा सके।
