चारों विधानसभा के आर.ओ. के साथ जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

SHARE:

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों — किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज एवं कोचाधामन — के आर.ओ. (Returning Officers) के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आगामी निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान प्रत्येक आर.ओ. द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में किए जा रहे तैयारी कार्यों की जानकारी दी गई तथा निर्वाचन कार्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं उत्तरदायित्वपूर्ण है, अतः सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इस बार निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराई जाएगी।

बैठक में जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, क्रिटिकल बूथों तथा बॉर्डर क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्रों की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील एवं बॉर्डर बूथों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए तथा निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी हेतु शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे हर बूथ का लाइव मॉनिटरिंग सम्भव होगा।

बैठक में VTR (Vulnerability Tracking Report) तथा ASD (Absentee, Shifted, Dead Voters) सूची पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। संबंधित आर.ओ. को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में VTR के आधार पर संवेदनशीलता का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयार करें एवं ASD सूची का पूर्ण अद्यतन शीघ्र सुनिश्चित करें।

सभी आर.ओ. को यह भी निर्देश दिया गया कि निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि की नियमित समीक्षा (Review) करते रहें तथा यदि किसी स्तर पर कोई समस्या अथवा विशेष परिस्थिति उत्पन्न हो, तो तत्काल जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराएँ।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्रत्येक स्तर पर सतर्कता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना सभी अधिकारियों का दायित्व है।

बैठक में सभी चारों विधानसभा के आर.ओ. एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति परवीन जहाँ से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई