किशनगंज:टेढ़ागाछ में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पैग़म्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आह्वान।

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांति और भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं थानाध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।थानाध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम ने स्पष्ट किया कि जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति अनिवार्य है और यह केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे।


मौके पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि त्योहार को शांति और भाईचारे के माहौल में ही मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।बीडीओ अजय कुमार ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर इस पर्व को सफल और शांतिपूर्ण बनाएं।

वहीं सीओ शशि कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, धार्मिक नेता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जुलूस मार्ग की बाधाओं को दूर करने, ट्रैफिक नियंत्रण, साफ-सफाई और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।बैठक के अंत में सभी समुदायों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि किशनगंज को आपसी एकता और भाईचारे का प्रतीक बनाते हुए ईद-ए-मिलादुन्नबी को उल्लास एवं शांति के साथ मनाया जाएगा।

Leave a comment

किशनगंज:टेढ़ागाछ में शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!