किशनगंज:जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि किया गया ट्रांसफर

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।उसी क्रम में रविवार को लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर किया गया ।रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा पुनः माह जुलाई-2025 के लिए ₹1100 की दर से लगभग 18 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।


इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित लघु फिल्म सभी लाभुकों को दिखाई गई।बताते चले कि किशनगंज जिले में मुख्य कार्यक्रम महानंदा सभागार, समाहरणालय किशनगंज में आयोजित किया गया। इसके अलावा सभी प्रखण्ड ,पंचायत सहित सहित कुल 136 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग रवि शंकर तिवारी द्वारा की गई।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। यह पहल वृद्धजनों को आर्थिक सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

वही जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।

इस अवसर पर लाभुक वृद्धजनों ने सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री बिहार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष सुशांत गोप,सदस्य अंकित कौशिक 
 एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मी तथा बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद रहे। कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों को दिखाया गया।