टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

SHARE:

राजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण

टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी राजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार, परीमार्जन, दाखिल-खारिज, तथा भू-संबंधी समस्याओं के समाधान विषयक प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचल अधिकारी शशि कुमार, राजस्व अधिकारी पीयूष चौधरी, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन कोचाधामन के राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया।

अंचल अधिकारी शशि कुमार ने जानकारी दी कि राजस्व से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में रैयतों एवं भू-धारियों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में हल्का कर्मचारी, सरकारी अमीन एवं अन्य अंचल कर्मी की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी, ताकि भूमि संबंधित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। मौके पर सीआई अरुण कुमार पांडे, हल्का कर्मचारी विशाल कुमार, सतीश कुमार, रवि रंजन अमीन आशीष कुमार अमित कुमार राजा कुमार मजहर आलम नरेश कुमार सहित अंचल कर्मी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई