बाल मंदिर विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल की 132 बटालियन खगड़ा के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और मंगल तिलक लगाकर राखी का पर्व मनाया। छात्राओं ने अपने जवान भाइयों के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ कीं।

इस अवसर पर 132 बटालियन के सीओ श्री राजदीप सिंह, श्री बृजेश कुमार सिंह और श्री रविंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस पहल को सराहनीय बताया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल और निदेशक श्री ललित कुमार मित्तल के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से सम्पन्न इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती अंकिता जैन ने विद्यार्थियों की देशभक्ति की भावना की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संयोजक श्री अरुण कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 873