वाहन चालक भीड़ का फायदा उठा हुआ फ़रार
दिलशाद/ गलगलिया
गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान बंगाल की तरफ से आ रही एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को अपने कब्जे में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया एनएच 327 ई मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात एसआई अशोक कुमार के द्वारा अवैध शराब व शराबियों के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग की जा थी।
इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 5C एफ 9577 को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया वहीं पुलिस को देख संदिग्ध कार सवार ने कार को भागना शुरू कर दिया। वहीं गलगलिया पुलिस के सहयोग से गाड़ी का पीछा कर गलगलिया थाना क्षेत्र के बादल चौक के समीप उक्त गाड़ी को अपने हिरासत में लिया गया। हालांकि कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया।
गलगलिया पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा गाड़ी की सघन तलाशी ली गई इसी दौरान गाड़ी के भीतर छिपा कर ले जाए जा रहे विभिन्न ब्रांडो के अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद की गई। जिसमें इंपीरियल ब्ल्यू व्हिस्की 62.250 लीटर, हेवर्ड 5000 की बीयर 240 लीटर, रॉयल स्टैग व्हिस्की 14.250 लीटर, ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की 86.4 लीटर, ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की 18 लीटर कुल 420.09 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वार फरार वाहन चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 59/25 दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुट गए हैं।
वहीं इस अभियान में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राकेश कुमार, गलगलिया मद्य निषेध कार्यालय के एसआई अशोक कुमार, एएसआई छबीला हाजरा, हवलदार रामदुलार सिंह, होमगार्ड के जवान बीरबल कुमार, गौरव कुमार सहित महिला सिपाही किरण कुमारी आदि शामिल थे।

























