संवाददाता/ किशनगंज
बरसात का मौसम शुरू हो गया ऐसे में नगर वासियों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो उसे लेकर नगर परिषद के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है।।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि बरसात से पूर्व ही नगर परिषद क्षेत्र में स्थित तमाम नालों की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है और जो नालियां बची हुई है उन्हें भी मशीन के माध्यम से करवा लिया जाएगा ।
श्री पासवान ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कही भी जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी।।श्री पासवान ने कहा कि पश्चिम पल्ली सड़क में जहां जलजमाव हो रहा है वो आर सी डी की सड़क है और इसपर आर सी डी विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।।






























