बंगाल :किसानों के हित का दावा करने वाली बीजेपी के राज में किसान बदहाल – राय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को सांसद में पारित हुए कृषि बिल के खिलाफ एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जुलूस पार्टी कार्यालय से शुरु होते हुए नक्सलबाड़ी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर खत्म हुआ। इस मौके पर नक्सलबाड़ी प्रखंड – 2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथिवीस राय , पंचायत प्रधान अरुण घोष , अंचल अध्यक्ष परिमल कुंडू, वीरेन सरकार, विराज सरकार, परिमल मजूमदार, विधुत दास, अमित प्रसाद व काफी संख्या में कार्यकर्ता व आमलोग उपस्थित थे।

इस दौरान नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 अध्यक्ष पृथिवीस राय ने कहा भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं। किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है।

उन्होंने कहा देश आज बेरोजगारी और भुखमरी की चपेट में आ गया है । फिर भी केन्द्र सरकार मौन धारण करके बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित रैली के माध्यम से सांसद में पारित कृषि बिल को जल्द वापस लेने की मांग की जा रही है। क्योंकि सांसद में पारित बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा।

बंगाल :किसानों के हित का दावा करने वाली बीजेपी के राज में किसान बदहाल – राय