नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को सांसद में पारित हुए कृषि बिल के खिलाफ एक रैली का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली पार्टी कार्यालय से शुरु होकर विभिन्न स्थानों का परिक्रमा किया। इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल लेने की मांग की । खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हिरण्मय राय ने बताया कि सांसद में पारित कृषि बिल को जल्द वापस लेने की मांग की जा रही है।

बिल पास करने से पहले विरोधी सांसदों को बहस करने का मौका नहीं दिया जा रहा है। सांसद में पारित बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। वहीं खोरीबाड़ी तृणमूल युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया लोकसभा व राज्यसभा में विरोधी सांसदों को अंधेरे में रखकर पास किया गया। इस रैली में बुढागंज अंचल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ,रानीगंज अंचल अध्यक्ष बीनू पंडित , तृणमूल महिला अध्यक्ष कोपी साह व काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता समेत आमजन शामिल हुए।