किशनगंज :टेढ़ागाछ हाथीलदा गांव में 6 घर रेतुआ नदी में कटकर विलीन, पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ झुनकी मुशाहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के हाथीलदा गाँव में रेतुआ नदी के कटाव में शुक्रवार को 6 घर कटकर नदी में विलीन हो गया। कटाव से पीड़ित परिवारों ने रेतुआ नदी में आई बाढ़ व कटाव से परेशान हैं। लगातार गाँव में नदी का कटाव हो रही है और इसका खतरा पूरे गाँव पर मंडरा रहा है।लोग अपने घरों को नदी के कटाव से बचाने में सक्षम नहीं हैं वे प्रशासन से बचाव कार्य की उम्मीद की गुहार लगा रहें हैं,लेकिन प्रशासन तत्काल घर से बाहर रहने की सलाह लोगों को दे रही है।

शुक्रवार को 6 कटाव पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण की गयी।इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अबसर आलम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों में वार्ड सदस्य विद्यानन्द पूरी व राजस्व कर्मचारी द्वारा 6 पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण की गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवारों में अनारी देवी,संता देवी,नुरहनियाँ देवी,रुपा देवी,कुंदन कुमार मंडल एवं पंचारी देवी को राहत सामग्री में चुड़ा,चना,गुड़ एवं प्लास्टिक मिली है।

राहत सामग्री वितरण के दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अबसर आलम,वार्ड सदस्य विद्यानन्द पूरी,राजस्व कर्मचारी व अन्य मौजूद थे।सीओ अजय चौधरी ने बताया झुनकी मुशाहरा पंचायत के हाथीलदा गाँव में 6 घर रेतुआ नदी के कटाव में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।तत्काल उन्हें राहत सामग्री दी गयी है। खबर के साथ फोटो हाथीलदा में कटाव पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करते मुखिया प्रतिनिधि अबसर आलम व अन्य

किशनगंज :टेढ़ागाछ हाथीलदा गांव में 6 घर रेतुआ नदी में कटकर विलीन, पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण