स्विप कोषांग द्वारा लगातार अभियान चला कर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
किशनगंज / अनिर्वाण दास
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार मतदाताओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को शिक्षा विभाग,किशनगंज कार्यालय के पदाधिकारियों,कर्मियो व शिक्षकों के माध्यम से किशनगंज जिला के सभी प्रखंड में स्थित विद्यालय में निर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी हेतु मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के निमित (चिन्हित विद्यालयों जो मतदान केंद्र रहेंगे)विद्यालय के अंदर और बाहर की दीवारों पर मतदान स्लोगन लेखन व पेंटिंग कार्य किया गया। उक्त लेखन के द्वारा मतदान के महत्व को बताया जा रहा है।
विभिन्न आकर्षक पेंटिंग तथा स्लोगन से मताधिकार प्रयोग का संदेश दिया गया। विदित है कि इस बार के चुनाव में Covid 19 प्रोटोकॉल के आलोक में मास्क लगाकर वोट देने बूथ पर जाना समचीन है।लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व होता है और मजबूत लोकतंत्र निर्माण हेतु अपने वोट की ताकत को पहचानने का संदेश भी विभिन्न छोटी पंक्तियों के माध्यम से विद्यालय की दीवारों पर दर्शाया गया है।