देश/डेस्क
देश में बीते 24 घंटो में 86,508 नए कोरोना मरीज मिले है ।जिसके बाद कुल कोरोना मामलों की संख्या 57,32,519 पहुंच चुकी है ।
जिसमें 9,66,382 सक्रिय मामले है जबकि 4674988 ठीक हो चुके है ।बीमारी से मृतकों कि संख्या बढ़ कर 91,149 हो चुकी है ।
मालूम हो कि 23 सितंबर तक कोरोना के 6,74,36,031 सैंपलों का परीक्षण किया जा चुका है । जिसमें 11 लाख 56 हजार 569 जांच बुधवार को किया गया है ।मालूम हो कि 24 घंटो में 1129 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।
Post Views: 160